मातृत्व का ही एक रूप होती है,
जिसने भी इन्हें अपनाया है,
जीवन में कितनी खुशियां पाया है !
बिटिया जब जब मुस्काती है,
बगिया में सौ फूल खिलते है,
पर जब भी वो रोती है,
संग उसके सारे मौसम रोते है !
बिटिया के हक में वैसे,
खुशिया कम ही आती है ,
भाई के लिए फिर भी वह,
अपनी जान लुटाती है !
कितनी समझदार कहलाती है ,
घर को सजाने के लिए,
अपनी ही मुस्कान चुराती है !
कही किसी कोने में आज भी,
एक बिटिया ने जन्म लिया होगा,
आँख खुलने से पहले ही,
एक इंसान ने मार दिया होगा !
एक उम्मीद है एक दिन ,
में भी "बिटिया" धन कमाऊंगा ,
लाड प्यार से उसको अपनी,
पलकों पे बिठाऊंगा !
सारा जीवन लुटाऊंगा,
उसकी एक ख्वाइश के लिए,
सारी दुनिया से लड़ जाऊंगा !
एक ऐसे ही प्यारी बिटिया को,
मैंने भी कही से जाना है,
मेरी छोटी छोटी खुशियों को,
एक बड़ा सा खज़ाना है !
यही सोच में रहता हु,
जाने कहा से वह आयी है,
नाम ना पूछो उस "बिटिया " का,
बाबा जिसके साईं है !
यू तो बिटिया अपने जीवन में,
सबको ही अपनाती है,
इतना सब है फिर भी क्यों,
पराया धन वह कहलाती है !
very nice sir
ReplyDeleteOMG Artist Poet wat next Bro........
ReplyDelete